अमेरिका में स्कूल में फिर तड़तड़ाई गोलियां; एक छात्र ने की दूसरे की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

US School Shooting: अमेरिका के नैशविले के एक स्कूल में हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को नैशविले हाई स्कूल में एक 17 वर्षीय शूटर ने एक छात्रा की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली। इस गोलीबारी में एक अन्य छात्र घायल हुआ है।

नैशविले स्कूल में गोलीबारी

US School Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन गोलीबारी में किसी-न-किसी की मौत हो रही है। ताजा मामला नैशविले से सामने आया, जहां पर एक स्कूल में हुई गोलीबारी में दो छात्रों की मौत हो गई और एक तीसरा छात्र घायल हो गया।

नैशविले पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह 11:09 बजे गोलीबारी की पहली कॉल 911 आपातकालीन नंबर पर आई। हमलावर ने एक छात्रा की हत्या कर दी और फिर खुद पर बंदूक तान ली। इस गोलीबारी में एक अन्य छात्र को चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान 16 वर्षीय जोसेलिन कोरिया एस्केलेंट और हमलावर की पहचान 17 वर्षीय सोलोमन हेंडरसन के रूप में की है।

गोलीबारी की घटना से दहशत में छात्र

मेट्रो स्कूल ने 'एक्स' पर एक बयान जारी कर बताया कि एंटिओक हाई स्कूल की इमारत के अंदर गोलीबारी हुई जिसकी वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया है। मेट्रो पुलिस मौके पर है। गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति से अब कोई खतरा नहीं है। हम छात्रों को ऑडिटोरियम में एकत्रित करेंगे। बता दें कि स्कूल में लगभग 2,000 छात्र हैं और यह नैशविले शहर के दक्षिण-पूर्व में लगभग 16 किमी दूर एंटिओच में स्थित है।

End Of Feed