जेलेंस्की को पुतिन के साथ बातचीत से क्या चीज रोक रही? क्रेमलिन ने उठाया इससे पर्दा

Russia Ukraine Talks: रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का साल 2022 का एक आदेश वोलोदिमीर जेलेंस्की को उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में शामिल होने से रोकता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के 'रूसी पक्ष के साथ बातचीत में शामिल होने पर अभी भी कानूनी तौर पर रोक है।

Zelenskyy Putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (बाएं) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (दाएं)

Russia Ukraine Talks: रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति का साल 2022 का एक आदेश वोलोदिमीर जेलेंस्की को उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में शामिल होने से रोकता है, ऐसे में सवाल उठता है कि तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए संभावित शांति वार्ता में कौन हिस्सा ले सकता है।

दमित्रि पेस्कोव ने क्या कुछ कहा?

क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने मॉस्को में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के 'रूसी पक्ष के साथ बातचीत में शामिल होने पर अभी भी कानूनी तौर पर रोक है।' पेस्कोव ने कहा कि जेलेंस्की का मंगलवार को रूस के साथ जल्द से जल्द शांति वार्ता के लिए तत्परता व्यक्त करना 'सकारात्मक' घटनाक्रम है। हालांकि, उन्होंने यूक्रेनी आदेश की ओर इशारा करते हुए कहा, ''लेकिन स्थिति अब भी नहीं बदली है।''

रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के संदर्भ में हाल-फिलहाल में न तो यूक्रेन और न ही पश्चिमी देशों के किसी अधिकारी ने इस यूक्रेनी आदेश पर कुछ कहा है। जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के सात महीने बाद सितंबर 2022 में इस आदेश पर दस्तखत किए थे।

यह भी पढ़ें: 'ज्यादा समय तक नहीं करेंगे बर्दाश्त...', जेलेंस्की पर फिर आगबबूला हुए ट्रंप; जानें यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अब क्या किया

ट्रंप ने रोक दी यूक्रेन को देने वाली सैन्य सहायता

ट्रंप प्रशासन ने जेलेंस्की पर युद्ध की समाप्ति का दबाव बनाने के लिए यूक्रेन को दी जाने वाली महत्वपूर्ण सैन्य सहायता सोमवार को निलंबित कर दी थी। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप को खुश करने के जेलेंस्की के प्रयासों के बाद यह सहायता बहाल की जाएगी या नहीं।

फ्रांस सरकार की प्रवक्ता सोफी प्राइमास ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि जेलेंस्की अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के साथ वाशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं। प्राइमास ने कहा, ''ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति मैक्रों यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ वाशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं।'' हालांकि, उन्होंने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें: चीन के दांत होंगे खट्टे! ट्रंप ने 10 फीसद अतिरिक्त टैरिफ लगाने की दी धमकी; मैक्सिको-कनाडा पर इस दिन से होगा लागू

तीनों नेताओं ने ट्रंप के साथ बातचीत के लिए पिछले हफ्ते वाशिंगटन का अलग-अलग दौरा किया था। युद्ध के शुरुआती महीनों में जेलेंस्की ने पुतिन के साथ व्यक्तिगत बैठक का बार-बार आह्वान किया था, लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। सितंबर 2022 में क्रेमलिन के यूक्रेन के चार क्षेत्रों-दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया का रूस में अवैध रूप से विलय करने की घोषणा करने के बाद जेलेंस्की ने एक आदेश पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि पुतिन के साथ बातचीत करना असंभव हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited