Pakistan: नींद से जागा बदहाल पाकिस्तान, पंजाब प्रांत से 22 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Terrorist Arrest: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से 22 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकवाद-निरोधक विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों ने पंजाब में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रची थी और वे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं हस्तियों को निशाना बनाना चाहते थे। पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ 19 मामले दर्ज किये हैं ।

आतंकवादी गतिविधियां (सांकेतिक तस्वीर)

Terrorist Arrest: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने आईएसआईएस, टीटीपी और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के 22 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल करने का शनिवार को दावा किया।

आतंकवाद-निरोधक विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, इस सप्ताह पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर पंजाब के विभिन्न जिलों में अभियान चलाया तथा आईएसआईएस, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और लश्कर-ए-झांगवी (LeJ) के 22 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

कहां से गिरफ्तार हुए आतंकवादी?

उन्होंने बताया कि इन कथित आतंकवादियों को लाहौर, एटक, शेखपुरा, मुजफ्फरगढ़, ननकाना साहिब, बहावलपुर, डी जी खान, फैसलाबाद, मुल्तान, बहावलनगर और रावलिपंडी जैसे क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता के अनुसार, संदिग्धों के पास से कथित रूप से 1645 ग्राम विस्फोटक, तीन हथगोले, एक आईईडी बम, 12 डिटोनेटर, एक पिस्तौल और प्रतिबंधित साहित्य सामग्री बरामद की गयी।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed