गजब है 22 साल के गूगल इंजीनियर का रिटायरमेंट प्लान, खाते में होगी Rs 41 करोड़ की सेविंग

Ethan Nguonly : गूगल की सैलरी की बात करें तो एथन की वार्षिक सैलरी $194,000 (लगभग ₹1.60 करोड़) है. इसमें बोनस और स्टॉक यूनिट्स शामिल हैं। एथन का कहना है कि पैसों की कीमत उन्होंने अपने माता-पिता से सीखी है। माता-पिता ने उन्हें सीखाया कि अपनी कमाई हुई रकम को बचत खाते में रखना बुद्धिमानी नहीं है।

35 साल की उम्र में रिटायर होंगे एथन।

Ethan Nguonly : नौकरी पेशा वाले युवाओं की चाहत होती है कि वे कम उम्र से ही अच्छी-खासी बचत कर लें ताकि रिटायर होने तक उनके पास एक मोटी पूंजी हो लेकिन सबकी इच्छाएं एवं सपने पूरे नहीं हो पाते। दुनिया में कुछ ऐसे युवा भी हैं जो सही समय सही फैसले लेते हैं और अपने सपनों को पूरा कर लेते हैं। इन्हीं में से एक हैं एथन न्गु ओनली। कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में रहने वाली ओनली की उम्र अभी महज 22 साल है। वह गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। एथन ने इसी उम्र में अपना रिटायरमेंट प्लान कर लिया है। उनका इरादा 35 साल की उम्र तक पांच मिलियन डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपए) की बचत करना है।

संबंधित खबरें

Rs 1.60 करोड़ है एथन की सलाना सैलरी

संबंधित खबरें

गूगल की सैलरी की बात करें तो एथन की वार्षिक सैलरी $194,000 (लगभग ₹1.60 करोड़) है. इसमें बोनस और स्टॉक यूनिट्स शामिल हैं। एथन का कहना है कि पैसों की कीमत उन्होंने अपने माता-पिता से सीखी है। माता-पिता ने उन्हें सीखाया कि अपनी कमाई हुई रकम को बचत खाते में रखना बुद्धिमानी नहीं है, एक समय के बाद यह रकम बेमानी होने लगती है। इसलिए पैसों का निवेश करना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed