फिर दुनिया के सामने बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, भिखारियों समेत 258 पाकिस्तानियों को सऊदी-चीन ने बाहर निकाला

सऊदी सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कई खाड़ी देशों ने अपराध, धोखाधड़ी और भीख मांगने में शामिल होने के कारण पाकिस्तानियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं। सऊदी अरब के अलावा, यूएई और अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के कम से कम 30 अलग-अलग शहरों के लोगों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तानी भिखारियों को सऊदी ने देश से निकाला (प्रतीकात्मक फोटो- canva)

पाकिस्तान एक बार फिर से दुनिया के सामने बेइज्जत हुआ है। सात देशों ने दर्जनों पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया है, जिसमें भिखारी से लेकर अपराधी तक शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और 'सदाबहार दोस्त' चीन सहित सात देशों ने 258 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है।

कराची उतरे 258 निकाले गए लोग

पाकिस्तानी इमिग्रेशन अधिकारियों के अनुसार, कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे 258 लोगों में से 244 को आपातकालीन यात्रा दस्तावेजों के आधार पर निर्वासित किया गया। 14 के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट थे। केवल 16 निर्वासितों को 'संदिग्ध पहचान' के कारण गिरफ्तार किया गया, बाकी को केवल पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया।

End Of Feed