होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

China Fire: चीन की एक कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत, 38 लोग घायल

China Fire: ल्युलियांग सिटी के सूचना कार्यालय के मुताबिक, लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इस इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थानीय समायानुसार सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर आग लग गयी और बचाव अभियान एक बजकर 45 मिनट पर समाप्त हुआ।

china firechina firechina fire

चीन में आग से 26 लोगों की मौत (फोटो- @XHNews)

China Fire: उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। ल्युलियांग सिटी के सूचना कार्यालय के मुताबिक, लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इस इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थानीय समायानुसार सुबह करीब छह बजकर 50 मिनट पर आग लग गयी और बचाव अभियान एक बजकर 45 मिनट पर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें- रूस से भारत खरीदने जा रहा हाथ से दागने वाली Igla-S मिसाइल, हवा में ही दुश्मन के विमान हो जाएंगे नेस्तानाबूद

घायलों को बचाने पर ध्यान

End Of Feed