ग्रीस में भीषण ट्रेन हादसा, ट्रेन-मालगाड़ी की टक्कर में 29 की मौत, 85 घायल
हादसे के बाद करीब 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ट्रेन में लगभग 350 लोग यात्रा कर रहे थे।
ग्रीस में बड़ा ट्रेन हादसा
Greece Train Accident: ग्रीस में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। ग्रीस में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने से 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 घायल हो गए। एपी न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेम्पे में हुई दुर्घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई।
भीषण टक्कर में दो कोच पूरी तरह बर्बाद
थिसली क्षेत्र के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने स्थानीय समाचार एजेंसी स्काई टीवी को बताया कि टक्कर बहुत तेज थी। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के पहले चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि पहले दो डिब्बे लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
250 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
एगोरास्टोस ने कहा कि करीब 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ट्रेन में लगभग 350 लोग यात्रा कर रहे थे। दमकल सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयियानिस ने टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा कि लोगों को निकालने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दो ट्रेनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बचाव के प्रयास भी बाधित हुए।
सेना को भी बुलाया गया
बचावकर्मियों ने घने धुएं के बीच देखने के लिए हेडलैंप पहने और मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश के लिए बुरी तरह बर्बाद हुए रेल कोच में घुसे। गवर्नर एगोरास्टोस ने कहा कि मलबे को हटाने और रेल कारों को उठाने के लिए क्रेनों को लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल के चारों ओर मलबा फैला हुआ है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि बचाव में सहायता के लिए सेना से संपर्क किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited