पाकिस्तान के लाहौर में छात्रा की कथित आत्महत्या के बाद उग्र हुआ प्रदर्शन; 30 छात्र घायल

Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय में एक छात्रा की कथित आत्महत्या, उत्पीड़न और अन्य मुद्दों को लेकर परिसर में एक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प के दौरान कम से कम 30 विद्यार्थी घायल हो गये। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो विद्यार्थियों ने उन पर पथराव किया।

प्रदर्शन

Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय में एक छात्रा की कथित आत्महत्या, उत्पीड़न और अन्य मुद्दों को लेकर परिसर में एक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प के दौरान कम से कम 30 विद्यार्थी घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को हुई इस झड़प में 10 सुरक्षा गार्ड और पुलिस का एक अधिकारी भी घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, झड़प उस समय हुई जब पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट फेडरेशन (पीयूएसएफ) के बैनर तले विश्वविद्यालय के विद्यार्थी छात्रा की कथित आत्महत्या, उत्पीड़न, खुफिया एजेंसियों द्वारा विशेष रूप से बलूच विद्यार्थियों की जानकारियां जुटाने और फीस वृद्धि के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे।

पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बुधवार को ‘पीटीआई’ को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने भड़काऊ भाषण दिए और जब विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो विद्यार्थियों ने उन पर पथराव किया, जिसके बाद हुई झड़प में 10 सुरक्षाकर्मी, पुलिस का एक अधिकारी और कुछ विद्यार्थी घायल हो गए।

End Of Feed