चीन में सिरफिरे ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 35 लोगों की मौत, 43 घायल

स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, फैन उपनाम वाले 62 वर्षीय ड्राइवर पर आरोप है कि उसने एक छोटी एसयूवी को बैरियर से होते हुए झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर में घुसा दिया और कई लोगों को रौंद दिया।

सिरफिरे ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी

चीन के झुहाई शहर में सोमवार को भीड़ में एक कार के घुसने से 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए, आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हादसे के वक्त झुहाई एयरशो की मेजबानी कर रहा था। हालांकि घटना का पूरा विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है, सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि एक कार के लोगों से टकराने से 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने झुहाई शहर में कार टक्कर मामले में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया है। शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शी ने अपराधी के लिए कानून के मुताबिक सजा देने की अपील की है।

स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, फैन उपनाम वाले 62 वर्षीय ड्राइवर पर आरोप है कि उसने एक छोटी एसयूवी को बैरियर से होते हुए झुहाई स्पोर्ट्स सेंटर में घुसा दिया और कई लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने कहा कि भागने की कोशिश करते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया और चोटों के कारण वह फिलहाल कोमा में है। बताया जा रहा है कि फैन ने तलाक के बाद संपत्ति समझौते के नतीजे से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया। कोमा में होने के कारण अधिकारी उससे पूछताछ नहीं कर पा रहे हैं।

End Of Feed