Pakistan Cold: पाकिस्तान में ठंड का कहर, सर्दी से 36 बच्चों की मौत; स्कूलों में सुबह की प्रार्थना पर रोक
Pakistan Cold: ठंड के मौसम के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में होने वाले निमोनिया से बीते सप्ताह कम से कम 36 बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने, इस बीच, स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पाकिस्तान में भयंकर ठंड
Pakistan Cold: सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी कड़ाके की ठंड जारी है। पाकिस्तान में ठंड के कहर में कई मासूमों की जान जा चुकी है। हाल ये है कि पाक के स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- शीत लहर से राहत नहीं! दिल्ली में तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम, राजस्थान में कई जगह बारिश, कश्मीर में भी भयंकर ठंड
36 बच्चों की मौत
ठंड के मौसम के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में होने वाले निमोनिया से बीते सप्ताह कम से कम 36 बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने, इस बीच, स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रार्थना सभा बंद
प्रार्थना सभाओं पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाने का यह निर्णय प्रांत में 36 बच्चों की मौत के अलावा स्कूली बच्चों में निमोनिया के मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है। पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''पंजाब में भीषण सर्दी के कारण निमोनिया से कम से कम 36 बच्चों की मौत हो गई। इस कारण सरकार को 31 जनवरी तक स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा कराने पर मजबूरी में प्रतिबंध लगाना पड़ा।''
पिछले साल 990 की मौत
नर्सरी और प्ले स्कूल के बच्चों के लिए 19 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। बयान से ये भी पता चला है कि यह पहली बार नहीं है जब बच्चों की मौत ठंड के कारण हुई हो। पिछले साल भी पंजाब में निमोनिया से 990 बच्चों की मौत हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited