Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, कैंप डेविड समझौते में निभाया था अहम रोल

Jimmy Carter Death: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे जिमी कार्टर का निधन हो गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर

मुख्य बातें
  • अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति का निधन
  • जिमी कार्टर का 100 साल की आयु में निधन
  • कई अहम समझौते के लिए जिमी कार्टर को किया जाता है याद

Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है, वो 100 वर्ष के थे। जिमी कार्टर का कार्यकाल कैंप डेविड समझौते के लिए याद किया जाता है, जब मिस्त्र और इजराइल के बीच अहम समझौता हुआ था। व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, नेता, वार्ताकार, लेखक एवं मानवतावादी कार्टर ने एक ऐसा मार्ग बनाया जो आज भी राजनीतिक मान्यताओं को चुनौती देता है और वह अमेरिका के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाले 45 लोगों में से एक बने।

वियतनाम युद्ध के बाद जीता था राष्ट्रपति चुनाव

वाटरगेट कांड और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जिमी कार्टर ने जीता था। जिमी कार्टर एक मूंगफली किसान थे, जो अमेरिका के राष्ट्रपति पद तक पहुंचे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिमी कार्टर के निधन की सूचना देते हुए कहा- "यह एक दुखद दिन है।आज, मेरे विचार से, अमेरिका और दुनिया ने एक महान नेता खो दिया है। वो एक राजनेता और मानवतावादी थे।

End Of Feed