Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस हमले के 4 संदिग्ध गिरफ्तार, 18 सुरक्षाकर्मियों की हुई थी मौत
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस महीने की शुरुआत में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण में कथित तौर पर मदद करने वाले चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों ने 440 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था।

पाकिस्तान सेना
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस महीने की शुरुआत में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण में कथित तौर पर मदद करने वाले चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियां संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई हैं। हालांकि, उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला?
प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया था। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 बंधकों की जान चली गई। सेना ने अगले दिन सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया और 354 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया।
यह भी पढ़ें: ट्रेन हाईजैक के बाद अब सैन्य बेस पर फिदायीन हमला, 10 आतंकवादी ढेर
यात्रियों ने सुनाई थी आपबीती
कुछ यात्रियों ने दावा किया कि हमलावरों ने उनसे कहा था कि वे बलूच, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़ रहे हैं। ‘बीबीसी उर्दू’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के डिब्बा संख्या तीन में सवार मुश्ताक ने कहा था कि हमले की शुरुआत में एक बड़ा विस्फोट हुआ। उसने कहा, ‘‘इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई जो एक घंटे तक जारी रही। यह ऐसा मंजर था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।’’
विद्रोहियों ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर इलाके में एक सुरंग में लगभग 450 लोगों को ले जा रही ट्रेन पर हमला कर दिया था।उग्रवादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि अगर अधिकारी जेल में बंद उग्रवादियों को रिहा करने के लिए राजी हो जाते तो उग्रवादी समूह यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले की 'तटस्थ जांच' के लिए पाकिस्तान तैयार, बोले PAK प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

एपस्टीन सेक्स स्कैंडल नेटवर्क को उजागर करने वाली वर्जीनिया गिफ्रे ने की खुदकुशी, जानिए क्या था पूरा मामला

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, कहा- दोषियों को लाना होगा न्याय के कटघरे में

भारत-पाक तनाव कम करने के लिए मुस्लिम देश सक्रिय, ईरान ने की दोनों देशों से बात, सऊदी अरब ने भी जताई चिंता

'मैं भारत और पाकिस्तान के करीब हूं, वह एक बुरा हमला था...' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप-Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited