Afghanistan: तूफान, बारिश और बस दुर्घटना ने लील ली 57 की जान; 400 मकानों को पहुंचा नुकसान, कई इलाकों की बिजली ठप
Heavy Rainfall: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि बगलान प्रांत में काबुल और बलख को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस के पलट जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तूफान की वजह से लगभग 350 लोग घायल हो गए।
अफगानिस्तान में भारी बारिश का प्रकोप
- भारी बारिश के चलते 40 की मौत, लगभग 350 घायल।
- मकान की छत गिरने से एक ही परिवार की पांच जिंदगियां खत्म।
- जलालाबाद शहर में संचार सेवाएं प्रभावित।
Heavy Rainfall: पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और लगभग 350 लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में एक मुख्य राजमार्ग पर बस के पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई।
तालिबान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमर ने पुष्टि की कि नंगरहार प्रांत में सोमवार को आये तूफान के कारण 40 लोगों की मौत हो गई और 347 लोग घायल हो गये है। प्रवक्ता के अनुसार, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक परिवार के पांच सदस्यों की हुई मौत
प्रांतीय प्रवक्ता सेदिकुल्ला कुरैशी के अनुसार, मृतकों में सुर्ख रोड जिले के एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं, जिनकी मौत मकान की छत गिरने के कारण हुई। परिवार के चार अन्य सदस्य घायल भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य छावनी पर हमले में 8 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, 10 आतंकी ढेर
कई इलाकों की बिजली ठप
सेदिकुल्ला कुरैशी ने बताया कि नंगरहार प्रांत में लगभग 400 घरों और बिजली के 60 खंभों को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में बिजली गुल है और जलालाबाद शहर में संचार सेवाएं भी प्रभावित हैं। सेदिकुल्ला कुरैशी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
अब्दुल वली (43) नामक एक व्यक्ति ने बताया कि तूफान ने ज्यादातर तबाही एक घंटे के भीतर ही मचाई। उन्होंने कहा कि हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि सब कुछ उड़ गया। इसके बाद भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि उनकी चार वर्षीय बेटी को भी मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: 50 राउंड गोली; शूटिंग प्रैक्टिस... ऐसे की थी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की तैयारी
बस पलटने से 17 की मौत
इस बीच, तालिबान की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'बख्तर' ने बताया कि बगलान प्रांत में काबुल और बलख को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस के पलट जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के कारण का फिलहात पता नहीं चल पाया है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited