गाजा पर जारी इजरायल के हमले, 58 फलस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी पर बुधवार रात से जारी इजराइली हमलों में कम से कम 58 फलस्तीनियों की मौत हो गई। गाजा स्थित तीन अस्पतालों ने यह जानकारी दी। कई मकानों पर मध्य रात्रि में किए गए हमले में सोते हुए बच्चों एवं महिलाओं समेत कई लोग मारे गए।

gaza

गाजा पर जारी हैं इजरायल के हमले।

Israel attack on Gaza: गाजा पट्टी पर बुधवार रात से जारी इजरायली हमलों में कम से कम 58 फलस्तीनियों की मौत हो गई। गाजा स्थित तीन अस्पतालों ने यह जानकारी दी। कई मकानों पर मध्य रात्रि में किए गए हमले में सोते हुए बच्चों एवं महिलाओं समेत कई लोग मारे गए। इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हमले फिर से शुरू कर दिए जिससे वह युद्ध विराम समझौता टूट गया जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बंधकों को रिहा कराने में मदद मिली थी।

400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे

इजरायल ने नए सिरे से लड़ाई शुरू होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इस उग्रवादी समूह ने उस नए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था जो उस समझौते में शामिल नहीं था जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे। हमास द्वारा इस प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद इजरायल ने हमले किए। इजरायल ने मंगलवार सुबह भी गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। हमास द्वारा रॉकेट दागने या अन्य हमले करने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

रात भर किए गए हमले

बृहस्पतिवार तड़के हुए हमलों में से एक हमला अबासन अल-कबीरा गांव में एक मकान पर हुआ। यह गांव खान यूनिस के बाहर इजरायल की सीमा के पास है। यह गांव उस इलाके में है जिसे इजरायली सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाली करने का आदेश दिया था। गांव के निकट स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। दक्षिणी शहर रफा में स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने कहा कि रात भर किए गए हमलों के बाद उसके पास कुल 36 शव लाए गए जिनमें ज्यादातर महिलाओं एवं बच्चों के शव हैं।

खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल में सात शव लाए गए जिनमें से चार को ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ में स्थानांतरित कर दिया गया था। उत्तरी गाजा में, ‘इंडोनेशियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि उसके पास 19 लोगों के शव लाए गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited