फिर दहला जापान, आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की खबर दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है।
जापान में भूकंप
Earthquake in Southwestern Japan: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है और सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की खबर दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने कहा कि सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप आया, जिसके बाद मियाजाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आए भूकंप के तुरंत बाद मियाजाकी प्रांत, जहां भूकंप केंद्रित था, क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप और पास के कोच्चि प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि मियाजाकी प्रीफेक्चर के हिस्से में भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय पैमाने 7 पर 5 मापी गई।
नुकसान के बारे में अभी आकलन नहीं किया गया है। प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 30 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित भूकंप ने दक्षिण-पश्चिमी मुख्य द्वीप क्यूशू के एक बड़े क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। एनएचके टीवी फुटेज में चलता हुआ ट्रैफ़िक और अच्छी रोशनी वाली सड़कें दिखाई दीं, जिसका अर्थ है कि बिजली चालू थी। क्षेत्र में परमाणु संयंत्रों की विभिन्न निगरानी चौकियों पर कोई समस्या नहीं पाई गई।
प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप की चपेट में आता रहता है। मौसम विज्ञान एजेंसी के विशेषज्ञों ने सोमवार देर रात बैठक कर यह अनुमान लगाया कि नवीनतम भूकंप नानकाई ट्रफ भूकंप से कैसे संबंधित हो सकता है, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई असाधारण उपाय नहीं करने का फैसला किया।
1946 में शिकोकू में आए नानकाई ट्रफ भूकंप में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे। यह क्षेत्र पिछले साल अगस्त में 7.1 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
नाइजीरिया में बोको हराम ने फिर बरपाया कहर, 40 किसानों की कर दी हत्या
कैलिफोर्निया की आग बुझाने के तौर-तरीकों पर बिगड़े ट्रंप, बोले- ये नाकाबिल लोग हैं
अफगानिस्तान में कितने अमेरिकी अभी भी हैं बंधक? बाइडन ने अब की रिश्तेदारों से बात
12,000 से ज्यादा इमारतें तबाह, 24 की मौत, 16 लापता; और भड़क सकती है लॉस एंजिलिस की आग
Mexico Earthquake: मैक्सिको की धरती कांपी, 6.2 तीव्रता का आया भूकंप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited