फिर दहला जापान, आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की खबर दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है।

जापान में भूकंप

Earthquake in Southwestern Japan: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है और सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की खबर दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है। मौसम एजेंसी ने कहा कि सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप आया, जिसके बाद मियाजाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आए भूकंप के तुरंत बाद मियाजाकी प्रांत, जहां भूकंप केंद्रित था, क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप और पास के कोच्चि प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि मियाजाकी प्रीफेक्चर के हिस्से में भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय पैमाने 7 पर 5 मापी गई।

नुकसान के बारे में अभी आकलन नहीं किया गया है। प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप "रिंग ऑफ फायर" के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है।

End Of Feed