आतंकी हमले की धमकियों के बाद फ्रांस के 6 एयरपोर्ट पर हड़कंप, कराए गए खाली

फ्रांस के डीजीएसी विमानन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने लिली, ल्योन, टूलूज और ब्यूवैस में बम की चेतावनी पर इसे खाली कराए जाने की पुष्टि की।

फ्रांस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (प्रतीकात्मक)

French Airports Evacuated: हमले की धमकियों के ईमेल के बाद बुधवार को फ्रांस के छह हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। हाल के दिनों में इसी तरह की धमकियों के सिलसिले में ये नया मामला है। एक पुलिस सूत्र ने एएफपी को बताया, पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस हवाई अड्डे को खाली कराए जाने से अधिकारियों को किसी भी संदेह को दूर करने में मदद मिलेगी कि खतरा कितना वास्तविक है।

संबंधित खबरें

आईएस आतंकी ने चाकू मारकर शिक्षक की हत्या की

संबंधित खबरें

7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले और शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट समूह से निष्ठा रखने वाले एक शख्स द्वारा उत्तरी शहर अर्रास में एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या करने के बाद फ्रांस में बम धमकियों के बाद ये नई घटना हुई है। फ्रांस के डीजीएसी विमानन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने सिर्फ लिली, ल्योन, टूलूज और ब्यूवैस में बम की चेतावनी पर इसे खाली कराए जाने की पुष्टि की। डीजीएसी के ऑनलाइन डैशबोर्ड ने लिली, ल्योन और टूलूज को लेकर देरी भी दिखाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed