ग्रीस में नौका के डूबने से कम से कम 79 लोगों की मौत, कई लापता
तटरक्षक बल, नौसेना और विमानों ने रात भर व्यापक स्तर पर खोज व बचाव अभियान चलाया। अभी पता नहीं चला है कि कितने यात्री लापता हैं।
Greece disaster
Shipping Disaster: यूनाान (ग्रीस) में एक बड़ा हादसा हुआ है। प्रवासियों को लेकर जा रही मछली पकड़ने वाली एक नौका यूनान के तट पर मंगलवार देर रात को पलटने के बाद डूब गई, जिससे कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रवासी यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे। तटरक्षक बल, नौसेना और विमानों ने रात भर व्यापक स्तर पर खोज व बचाव अभियान चलाया। अभी पता नहीं चला है कि कितने यात्री लापता हैं।
ये भी पढ़ें- ग्रीस में ट्रेन-मालगाड़ी की टक्कर में 29 की मौत
तटरक्षक बल के प्रवक्ता निकोस अलेक्सियो ने सरकारी ईआरटी टीवी को बताया कि यात्रियों की संख्या का सटीक अनुमान लगाना असंभव है। ऐसा प्रतीत होता है कि 80-100 फुट का जहाज लोगों के अचानक एक तरफ चले जाने के बाद पलट गया और कुछ देर बाद डूब गया। कालामाटा के दक्षिणी बंदरगाह शहर के डिप्टी मेयर आयोनिस ज़ाफ़िरोपोलोस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिले हैं कि नौका में 500 से अधिक लोग सवार थे।
इटली जाना चाहते थे लोग
तटरक्षक के एक बयान के अनुसार, जब उनके जहाजों और वाणिज्यिक जहाजों ने नौका को बचाने का बार बार प्रयास किया तो उन्हें ऐसा करने से रोका गया। नौका पर सवार लोग लगातार यह कह रहे थे कि वे इटली जाना चाहते हैं। तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर नौका का इंजन खराब हो गया, जिसके बाद नौका डूबने लगी। बयान के अनुसार नौका 10 से 15 मिनट बाद डूब गई।
अधिकारियों ने बताया कि नौका यूनान के दक्षिणी पेलोपोनिसे प्रायद्वीप से करीब 75 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में डूबी। उसमें सवार 104 लोगों को बचाया गया है। बचाए गए लोगो में से 25 को हाइपोथर्मिया की शिकायत या बुखार के होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन जिनकी उंगलियों में था जादू, महज 12 साल की उम्र में दी पहली परफॉर्मेंस
राष्ट्र विरोधी समूहों ने असंवैधानिक तरीके से किया सत्ता पर कब्जा...शेख हसीना ने यूनुस पर फिर बोला तीखा हमला
नहीं रहे मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में हुआ निधन
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited