चीन के जियांग्सू प्रांत में स्कूल में चाकू से हमला, 8 की मौत; 17 घायल

हाल के महीनों में चीन में कार से कुचलने, नागरिकों पर चाकू से हमले की कई घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं।

चीन में चाकू से हमला (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

चीन के एक स्कूल में चाकू से हमला हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हो गए हैं। चीन में पहले भी ऐसे चाकू वाले हमले हो चुके हैं। ताजा हमले में एक छात्र की संलिप्ता सामने आई है।

व्यावसायिक स्कूल में चाकू से हमला

पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में शनिवार को एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।यह हमला यिक्सिंग शहर के ‘वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी’ में शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, यिक्सिंग के लोक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 21 वर्षीय संदिग्ध शू को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

End Of Feed