रूस में अमेरिका के 9/11 जैसा हमला, सारातोव में यूक्रेन का ड्रोन ऊंची इमारत से टकराया, महिला घायल

Russia Ukraine War : रूस में अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन का ड्रोन सारातोव में एक ऊंची इमारत से टकराया है। ड्रोन हमले के बाद इमारत को खाली कराया गया है। हाल के दिनों में यूक्रेन ने रूस पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।

ukraine

रूस में यूक्रेन का डॅोन से हमला।

मुख्य बातें
  • रूस के सारातोव इलाके में रूस ने यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया
  • ड्रोन का मलबा एक बहुमंजिला इमारत पर गिरा, महिला हुई घायल
  • 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, तबसे युद्ध जारी
Russia Ukraine War : रूस में अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन का ड्रोन सारातोव में एक ऊंची इमारत से टकराया है। ड्रोन हमले के बाद इमारत को खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला इमारत की 19वीं मंजिल पर हुआ। हाल के दिनों में यह देखा जा रहा है कि यूक्रेन इस युद्ध में बढ़त ले रहा है। यूक्रेन का दावा है कि रूस के क्रुस्क इलाके में वह करीब 30 किलोमीटर दाखिल हो गया है। रूस के शहरों को भी वह ड्रोन से निशाना बना रहा है। रूस का कहना है कि यूक्रेन उसके नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।

ड्रोन के मलबे से महिला घायल हुई

बताया गया है कि इस ड्रोन हमले में एक महिला घायल हुई है। रूस के शहरों पर यह ड्रोन हमला सोमवार को हुआ। रिपोर्टों में कहा गया है कि यूक्रेन के ड्रोन को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बासुरगिन ने टेलिग्राम पर बताया कि इस ड्रोन का मलबा सारातोव के एक आवासीय इमारत पर गिरा जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा। बासुरगिन ने बताया कि इस घटना में एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

एजेंल्स में रूस का एयर बेस

सारातोव इलाके राजधानी मास्को से सैकड़ों किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है। रूस के ड्रोन हमलों को देखते हुए सारातोव और एंजेल्स इलाके के प्रभावित इलाकों में आपात सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है। बताया जाता है कि एजेंल्स में रूस का बॉम्बर सैन्य बेस है। इस बेस को नुकसान पहुंचाने के लिए यूक्रेन की ओर से कई बार हमले हुए हैं। रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया। तब से दोनों देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। रूस ने यूक्रेन के खारकीव सहित कई इलाकों को अपने नियंत्रण में कर लिया है। वहीं, यूक्रेन क्रुस्क इलाके में दाखिल हुआ है।

23 अगस्त को यूक्रेन गए थे पीएम

अब तक इस युद्ध में दोनों पक्षों का काफी नुकसान हुआ है। रूस और यूक्रेन युद्ध का असर पूरी दुनिया की आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा है। भारत इस युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि समस्या का समाधान युद्ध से नहीं बल्कि बातचीत और कूटनीति से हो सकता है। उन्होंने युद्ध खत्म कराने में यूक्रेन को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। पीएम ने जेलेंस्की को दिल्ली आने का न्योता भी दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited