टेक्सास में लगी 90 फुट ऊंची हनुमान जी की भव्य मूर्ति, हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

Statue of Union: अमेरिका के ह्यूस्टन के पास हनुमान जी की 90 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया है। यह मूर्ति टेक्सास में नवीनतम पहचान बन गई है। आयोजकों ने बताया कि इस मूर्ति का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ रखा गया है और यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है।

स्टैच्यू ऑफ यूनियन

मुख्य बातें
  • 90 फुट ऊंची है हनुमान जी की मूर्ति।
  • विश्व की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक।
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' रखा गया नाम।

Statue of Union: ह्यूस्टन के निकट भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची कांस्य मूर्ति का अनावरण किया गया है, जो “अमेरिका के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिदृश्य में एक नया अध्याय’’ है। यह मूर्ति टेक्सास में नवीनतम पहचान बन गई है, जो बहुत दूर से दिखाई देती और यह अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है।

मूर्ति का क्या है नाम?

आयोजकों ने बताया कि इस मूर्ति का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ रखा गया है और यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। आयोजकों ने बताया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ हनुमान मूर्ति का अनावरण यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर शुगर लैंड स्थित श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में 15 से 18 अगस्त तक आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के दौरान किया गया।

इसकी कई अन्य विशिष्टताएं भी हैं:-

  • यह भारत के बाहर हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति है।
  • टेक्सास में सबसे ऊंची मूर्ति है।
  • अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है।
  • इससे ऊंची मूर्तियां केवल न्यूयॉर्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (151 फुट) और फ्लोरिडा के हैलैंडेल बीच में पेगासस एंड ड्रैगन (110 फुट) ही हैं।
End Of Feed