Indian Student Shot Dead: कनाडा में 24 साल के भारतीय छात्र की कार में गोली मारकर हत्या

Indian Student Shot Dead in Canada: हरियाणा के सोनीपत के एक 24 वर्षीय छात्र जिसका नाम चिराग अंतिल (Chirag Antil) था उसकी 12 अप्रैल को कनाडा के वैंकूवर में एक ऑडी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई , उसके परिवार ने भारत सरकार से अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को घर वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

कार के अंदर चिराग अंतिल को मृत पाया गया (फाइल फोटो)

मुख्य बातें

  • कनाडा में एक 24 साल के एक भारतीय छात्र की कार में गोली मारकर हत्या
  • मृतक का नाम चिराग अंतिल था और वो एमबीए करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा गया था
  • परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय और अंतिम संस्कार की अपील की

Indian Student Shot Dead in Canada: विदेश में भारतीय छात्रों की हत्या का सिलसिला रूक नहीं रहा है अब मामला कनाडा से सामने आय़ा है जहां हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले एक 24 साल के छात्र जिसका नाम चिराग अंतिल (Chirag Antil) था उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने बताया कि कनाडा के वैंकूवर में ऑडी कार के अंदर अज्ञात बदमाशों ने हरियाणा के एक 24 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी ये घटना 12 अप्रैल की है।

वैंकूवर पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब निवासियों ने गोलियों की आवाज सुनी तो उन्होंने इलाके में एक कार के अंदर चिराग अंतिल को मृत पाया अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

चिराग MBA करने के लिए स्टडी वीजा पर सोनीपत से कनाडा गए थे

चिराग अंतिल 2022 में एमबीए करने के लिए स्टडी वीजा पर हरियाणा के सोनीपत से वैंकूवर गए थे उसने अपनी डिग्री प्राप्त कर ली थी और नौकरी कर रहा था उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय और अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को घर वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील की।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज