Kuwait Fire: दुखद! अधूरी रह गई बेटी को 'मोबाइल' देने की ख्वाहिश, कुवैत अग्निकांड में पिता की मौत

Kuwait fire An Indian's Wish: कुवैत अग्निकांड में 45 भारतीयों की मौत हो गई है, वहीं मृतकों में शामिल एक शख्स ने अपनी बेटी को मोबाइल देने का वादा किया था पर ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई।

कुवैत अग्निकांड हादसे की एक मार्मिक तस्वीर भी सामने आई है

Kuwait fire An Indian's Wish: कुवैत अग्निकांड में मारे गए अब लोगों में से अब तक 45 भारतीय नागरिकों के शवों की पहचान हो पाई है। लाशों को भारत लाने के लिए वायुसेना के विमान कुवैत पहुंच चुके हैं। विदेश राज्यमंत्री भी कुवैत में ही है वहीं इस हादसे की एक मार्मिक तस्वीर भी सामने आई है, इस अग्निकांड में मारे गए लुकोस नाम के एक शख्स ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली अपनी बड़ी बेटी के लिए मोबाइल फोन खरीदा था और अगले महीने बेंगलुरु में नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिले की व्यवस्था के लिए जब वह घर आने वाले थे तब उसे अपने साथ लाने वाले थे।

हालांकि बुधवार को उनके परिवार के पास अपुष्ट खबरें पहुंचीं कि कुवैत में जिस इमारत में वह रह रहे थे, उसमें आग लग गई है व इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं, लुकोस के एक रिश्तेदार ने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल को बताया कि उनके दोस्तों ने फोन करके घटना के बारे में बताया।

End Of Feed