US Missing Student: दहशत के बीच, लापता एक भारतीय-अमेरिकी छात्रा टेक्सास में मिली सकुशल
Missing Indian American Student in US: 17 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्रा इशिका ठाकोर (Ishika Thakore) जो अपने घर से लापता (Missing Indian American Student) हो गई थी, सुरक्षित पाई गई। अमेरिका में 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत के बाद भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच इशिका का लापता होना सामने आया है।
पुलिस इशिका ठाकोर नाम की 17 वर्षीय लड़की की तलाश कर रही थी
- पुलिस शुरू में इशिका ठाकोर नाम की 17 वर्षीय लड़की की तलाश कर रही थी
- जो 8 अप्रैल रात को अपना घर छोड़ गई थी और तब से उसे नहीं देखा गया
- इशिका ठाकोर के लापता होने से खतरे की घंटी बज गई थी
Missing Indian American Student: अमेरिका के टेक्सास में लापता भारतीय-अमेरिकी छात्रा के लापता होने के बाद उसका पता चल गया है, जिससे हाल ही में पूरे अमेरिका में छात्रों की रहस्यमय तरीके से मौत की घटनाओं के बीच चिंता पैदा हो गई है। फ्रिस्को पुलिस के अनुसार, एक और भारतीय अमेरिकी छात्रा अमेरिका में लापता व्यक्तियों की बढ़ती सूची के बीच चिंता का विषय है, जो लापता हो गयी थी।
पुलिस शुरू में इशिका ठाकोर नाम की 17 वर्षीय लड़की की तलाश कर रही थी, जो 8 अप्रैल की रात को अपना घर छोड़ गई थी और तब से उसे नहीं देखा गया है। बाद में उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, पता लगाया गया 17 वर्षीय जो आज पहले से हमारे गंभीर लापता अलर्ट का विषय था, उसका पता लगा लिया गया है। हम सहायता की पेशकश और समर्थन के शब्दों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।'
ये भी पढ़ें-अमेरिका में एक और भारतीय छात्र पाया गया मृत, ओहियो में मिला शव, पिछले महीने से था लापता
टेक्सास में फ्रिस्को पुलिस विभाग के अनुसार, 17 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्रा इशिका ठाकोर, जिसके सोमवार 8 अप्रैल को लापता होने की सूचना मिली थी, सुरक्षित पाई गई है।इशिका ब्राउनवुड ड्राइव पर अपने घर से गायब हो गई और उसे आखिरी बार काली लंबी बाजू वाली शर्ट और लाल/हरा पायजामा पैंट पहने देखा गया था।
इशिका के लापता होने से खतरे की घंटी बज गई थी
इशिका के लापता होने से खतरे की घंटी बज गई थी, क्योंकि कई भारतीय छात्र, जो लापता हो गए थे, बाद में मृत पाए गए। 2024 में अमेरिका में कम से कम 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्र, सभी 25 वर्ष और उससे कम उम्र के, मृत पाए गए हैं। इसके तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों ने क्रिटिकल मिसिंग अलर्ट जारी किया फिर खोज प्रयास के बाद, अधिकारी इशिका का पता लगाने में सक्षम हुए।
अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का शव बरामद
गौर हो कि अमेरिका में पिछले महीने से लापता 25 साल का एक भारतीय छात्र अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत पाया गया है। यह घटना इस देश में भारतीय मूल के छात्रों की मौत की हाल में हुई कई घटनाओं के बीच सामने आयी है।यह किसी भारतीय छात्र की मौत का एक सप्ताह के भीतर दूसरा मामला है।हैदराबाद के नाचाराम का रहने वाला मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में स्नातकोतर की पढ़ाई करने अमेरिका आया था।
'हम उसका शव भारत ले जाने के लिए परिवार को हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं'
न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिसके लिए खोज अभियान जारी था, उसका ओहायो के क्लीवलैंड में शव मिला।’’वाणिज्य दूतावास ने अरफात के परिवार के प्रति 'गहरी संवेदना' व्यक्त करते हुए कहा कि वह छात्र की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। वाणिज्य दूतावास ने कहा, 'हम उसका शव भारत ले जाने के लिए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने की अहम नियुक्तियां, व्हाइट हाउस में अरबपति Elon Musk और रामास्वामी को मिला क्या काम?
इस देश के 10 में से 7 लोग बिना शादी के साथ रहने का करते हैं समर्थन
चीन में सिरफिरे ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 35 लोगों की मौत, 43 घायल
Canada: ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर का एक और कार्यक्रम रद्द, हिंसक हमले की आशंका
मार्को रूबियो बन सकते हैं अमेरिका के विदेश मंत्री, अपनी टीम के लिए चेहरों का चयन कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited