तो 188 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगी कमला, अमेरिकी इतिहास में केवल एक ही बार हुआ है ऐसा

US Presidential Election 2024: साल 1836 के बाद से, केवल एक मौजूदा उपराष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश 1988 में राष्ट्रपति पद पर चुने गए थे। उपराष्ट्रपति रहते हुए व्हाइट हाउस पहुंचने की कोशिश में असफल रहे लोगों में 1960 में रिचर्ड निक्सन, 1968 में ह्यूबर्ट हम्फ्री और 2000 में अल गोर शामिल रहे हैं।

अमेरिका में नवंबर में होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिका में नवंबर महीने में होगा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
  • मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच
  • कमला चुनाव अगर जीतीं तो वह 188 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगी
US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल और तीव्र और तीखा होता जा रहा है। अगले प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी में माहौल बन चुका है। जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने और कमला हैरिस के ताल ठोकने के बाद ट्रंप के साथ उनका मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कई सर्वे में कमला रेटिंग में ट्रंप से आगे निकल चुकी हैं। जानकार मान रहे हैं कि चुनावी मुकाबला जोरदार होगा। यही नहीं नवंबर में होने वाले चुनाव में यदि कमला जीत दर्ज करती हैं तो वह 188 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। दरअसल, 188 साल बाद कोई वह उप राष्ट्रपति पद पर रहते हुए राष्ट्रपति बन सकती हैं। कमला पहले से ही उप राष्ट्रपति हैं, चुनाव जीतकर वह इतिहास बना सकती हैं।

उपराष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश 1988 में राष्ट्रपति बने

साल 1836 के बाद से, केवल एक मौजूदा उपराष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश 1988 में राष्ट्रपति पद पर चुने गए थे। उपराष्ट्रपति रहते हुए व्हाइट हाउस पहुंचने की कोशिश में असफल रहे लोगों में 1960 में रिचर्ड निक्सन, 1968 में ह्यूबर्ट हम्फ्री और 2000 में अल गोर शामिल रहे हैं। युद्ध और घोटालों से लेकर अपराध और टेलीविजन पर होने वाली बहसों जैसे मुद्दों से प्रभावित चुनावों में तीनों हार गए। लेकिन प्रत्येक उपराष्ट्रपति के लिए दो अन्य कारक भी महत्वपूर्ण साबित हुए: क्या निवर्तमान राष्ट्रपति लोकप्रिय थे और क्या राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बीच संबंध अच्छे थे? प्रिंसटन विश्वविद्यालय में इतिहास और सार्वजनिक मामलों के प्रोफेसर जूलियन जेलिजर कहते हैं, ‘लोग वास्तव में चाहते हैं कि दोनों मिलकर काम करें।’
End Of Feed