Thai Politician: एक थाई राजनेता अपने दत्तक भिक्षु बेटे के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई

Thai Politician illicit relation:थाईलैंड में एक महिला राजनेता (female politician) अपने दत्तक भिक्षु बेटे के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ी जाने के बाद पूरे इंटरनेट पर सनसनी बन गई हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

Thai Politician illicit relation: थाईलैंड में एक महिला राजनेता उस समय पूरे इंटरनेट पर सनसनी बन गई जब वह अपने दत्तक भिक्षु बेटे ( adopted son who is a monk) के साथ संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, 45 वर्षीय प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) और 24 वर्षीय फ्रा महा (Phra Maha) को कथित तौर पर एक साथ बिस्तर पर पाया गया था।राजनेता के पति, टीआई (Ti) ने अफेयर का संदेह होने पर पांच घंटे तक गाड़ी चलाई और दोनों को कैमरे में कैद कर लिया।

फ्रा पर टीआई की पत्नी को बहकाने का आरोप लगा

पिछले साल, फ्रा को प्रापापोर्न और टीआई ने सहानुभूति और करुणा के कारण एक मंदिर से गोद लिया था। फ्रा पर टीआई की पत्नी को बहकाने का आरोप लगाया गया है और वह फिलहाल फरार है।

..जब टीआई ने दोनों को बिस्तर पर पाया

End Of Feed