Sudan Attack: सूडान के एल-फशर शहर में एक अस्पताल पर हमला, 70 लोगों की मौत
Sudan Attack: सूडान के दारफुर क्षेत्र के एल-फशर में अंतिम कार्यशील अस्पतालों में से एक पर ड्रोन हमले में दर्जनों मरीज मारे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ये जानकारी दी।
सूडान के एल-फशर शहर में एक अस्पताल पर हमला
Sudan Attack News: सूडान के दारफुर में अस्पताल पर ड्रोन हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं, घेरे गए एल-फशर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं, जहां सेना से संबद्ध मिलिशिया आरएसएफ लड़ाकों को पीछे धकेल रहे हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं और एक चिकित्सा सूत्र ने शनिवार को एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में 67 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
सूडानी सेना अर्धसैनिक बल आरएसएफ के साथ युद्ध में है, जिसने अप्रैल 2023 से दारफुर के लगभग पूरे विशाल पश्चिमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। आरएसएफ ने मई से ही उत्तरी दारफुर की राजधानी एल-फशर को घेर रखा है, लेकिन सेना से संबद्ध सशस्त्र समूहों ने बार-बार इसके लड़ाकों को पीछे धकेल दिया है, जिससे वे शहर पर अपना दावा करने से वंचित हो गए हैं।
ये भी पढें- साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
बताया गया कि 'कल ड्रोन हमले में घायल हुए लोगों में से 37 की आज मौत हो गई, जिससे पीड़ितों की संख्या 67 हो गई।' क्षेत्रीय गवर्नर मिनी मिनावी ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर खून से लथपथ शवों की ग्राफिक तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 70 से अधिक मरीज 'खत्म' हो गए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि सूडान के किस विरोधी पक्ष ने यह हमला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited