New Year Eve: UAE में इस बार होगी रिकॉर्ड तोड़ आतिशबाजी, 50 मिनट तक रोशन होगा आसमान
New Year Eve: साल 2024 अलविदा कहने को तैयार है और दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। ऐसे में इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नए साल का जश्न देखने लायक होगा। अबू धाबी में शेख जायद महोत्सव में नए साल की पूर्व संध्या पर 50 मिनट तक दुनिया का सबसे बड़ा आतिशबाजी शो का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूरी योजना तैयार हो चुकी है।

नए साल का जश्न
New Year Eve: साल 2024 अलविदा कहने को तैयार है और दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। ऐसे में इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में नए साल का जश्न देखने लायक होगा। बता दें कि यूएई के अबू धाबी में नए साल की पूर्व संध्या पर शानदार आतिशबाजी आप सभी को चकाचौंध कर देगी। बता दें कि अबू धाबी की आतिशबाजी कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। साथ ही नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे।
सबसे बड़ा आतिशबाजी शो
गल्फ न्यूज के मुताबिक, अबू धाबी में शेख जायद महोत्सव में नए साल की पूर्व संध्या पर 50 मिनट तक दुनिया का सबसे बड़ा आतिशबाजी शो का आयोजन किया जाएगा। इसकी पूरी योजना तैयार हो चुकी है। जिसका उद्देश्य छह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना है जिसमें 20 मिनट से अधिक समय तक 6,000 ड्रोन का एरियल शो शामिल हैं।
पिछले साल की पूर्व संध्या पर 40 मिनट तक हुई आतिशबाजी ने तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके अलावा 5000 से अधिक ड्रोन ने सबसे बड़े एरियल लोगो (Aerial Logo) के लिए एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था।
यह भी पढ़ें: साल 2025 में हिंदू नव वर्ष कब से शुरू हो रहा है? जानिए सही डेट
कब होगी आतिशबाजी?
इस बार आतिशबाजी शाम 6 बजे से हर घंटे शुरू होगी जिसका समापन मिडनाइड में होगा। इस दौरान लेजर शो, सांस्कृतिक प्रोग्राम और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी। इस बीच, यास द्वीप पर रात 9 बजे और एक बार आधी रात को आतिशबाजी होगी। इसके अलावा कॉर्निश (Corniche) अपने वाटरफ्रंट व्यू के साथ आतिशबाजी का प्रदर्शन करेगा।
लीवा फेस्टिवल (Liwa Festival)
लीवा अंतरराष्ट्रीय महोत्सव शानदार आतिशबाजी के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजन गतिविधियों के लिए जाना जाता है। जहां पर कार एग्जीबिशन, फिल्म स्क्रीनिंग, मोरेब ड्यून बाजार का मजा लिया जा सकता है। महोत्सव के अलावा अल धफरा में अन्य स्थानों, जैसे मदीनात जायद में पब्लिक पार्क, घायथी और अल मार्फा में अल मुगीरा बीच पर भी आतिशबाजी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

गाजा में तबाही मचाने के बाद अब यमन में इजराइल ने किया हमला, दो बंदरगाहों को बनाया निशाना

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को 25 साल की सजा; 12 से अधिक बार चाकू से किया था वार

ट्रंप ने पुतिन के साथ सीधी बातचीत के दिए संकेत, बोले- जल्द करूंगा मुलाकात

जिस खबर का हवाला दे शेखी बघार रहे थे पाकिस्तानी विदेश मंत्री, उसका पाक अखबार ने कर दिया Fact Check

इधर ट्रंप के पश्चिम एशिया दौरे का समापन; उधर इजरायली हमलों से कांपा गाजा, 82 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited