अभिनेत्रियों से जिस्मानी रिश्ते बनाते थे बाजवा, सेना के पूर्व अधिकारी के आरोपों पर आया एक्ट्रेसेज का जवाब
Pakistan Honeytrap News : सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा का दावा है पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज इन अभिनेत्रियों को खुफिया एजेंसी के सेफ हाउस में बुलाकर उनके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाते थे।

सेना के पूर्व अधिकारी ने लगाया है सनसनीखेज आरोप।
सेफ हाउस में बुलाकर जिस्मानी रिश्ते बनाने का दावा
राजा का दावा है पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज इन अभिनेत्रियों को खुफिया एजेंसी के सेफ हाउस में बुलाकर उनके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाते थे। दरअसल, राजा ने अपने वीडियो में अभिनेत्रियों के पूरा नाम का तो खुलासा नहीं किया लेकिन उनके नामों के पहले लेटर का जिक्र किया।
राजा ने कहा कि इन अभिनेत्रियों के नाम एमएच, एमके, केके और एसए से शुरू होते हैं। सेना के पूर्व अधिकारी ने कहा कि वह अभिनेत्रियों का पूरा नाम नहीं ले रहे लेकिन समझने वाले समझ जाएंगे कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात शेयर करते हुए उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
आरोपों पर पाकिस्तान में हड़कंप मचा
राजा के इन सनसनीखेज आरोपों पर पाकिस्तान और वहां की सिनेमा इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। इन दावों पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। राजा का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इन अभिनेत्रियों का नाम लेकर ट्रोल करने लगे जिसके बाद उन्हें सफाई के लिए आगे आना पड़ा। 'हनीट्रैप' में नाम उछाले जाने पर कुब्रा खान सोशल मीडिया आईं। उन्होंने राजा को चुनौती दी है कि वे आरोपों को साबित करने के लिए सबूत लाएं नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी और उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगी।
अपना नाम बदनाम करने की इजाजत किसी को नहीं दूंगी-हयात
मेहविश हयात ने अपने ट्वीट में राजा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हयात ने कहा है कि वह अपना नाम बदनाम करने की इजाजत किसी को नहीं देंगी। उन्होंने कहा, 'सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए कुछ लोग इंसानियत के दर्जे से भी गिर जाते हैं।'
आलिफ की अभिनेत्री सजल अली ने कहा है कि 'यह बड़े दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से कमजोर एवं बदसूरत होता जा रहा है। चरित्र हनन मानवता एवं पाप का सबसे विकृत रूप है।'
पाकिस्तान इन दिनों हर मोर्चे पर घिरा हुआ है। यहां राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। आर्थिक हालत खराब हैं। पाकिस्तान तहरीक ए तालिबान के हमले हुक्मरानों के लिए चुनौती बने हुए हैं। पूर्व पीएम इमरान खान बाजवा पर पहले से हमलावर हैं। इन सबके बीच राजा के इन आरोपों से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

सेना प्रमुख और बीएनपी का दबाव बढ़ा तो मो. यूनुस ने बदला रंग, जनता समर्थित कार्रवाई की दी चेतावनी, इस्तीफे से इनकार

'इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है...'आतंकवादी संगठनों को ओवैसी ने दिखाया आईना, दिया 'कुरान' का हवाला, देखें VIDEO

अमेरिका में शशि थरूर: पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर रखा भारत का पक्ष, आतंकवाद पर पाकिस्तान को किया बेनकाब

US Boat Blast: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी पर नाव में धमाका, एक की मौत

'मॉस्को हमारा करीबी और परखा हुआ दोस्त', सर्वदलीय शिष्टमंडल का रूस और जापान दौरा संपन्न; PAK की खोली नापाक पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited