अभिनेत्रियों से जिस्मानी रिश्ते बनाते थे बाजवा, सेना के पूर्व अधिकारी के आरोपों पर आया एक्ट्रेसेज का जवाब

Pakistan Honeytrap News : सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा का दावा है पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज इन अभिनेत्रियों को खुफिया एजेंसी के सेफ हाउस में बुलाकर उनके साथ जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाते थे।

सेना के पूर्व अधिकारी ने लगाया है सनसनीखेज आरोप।

Pakistan News : मशहूर यूट्यूबर एवं पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा के सनसनीखेज दावों एवं आरोपों का अभिनेत्री सजल अली, मेहविश हयात और कुब्रा खान ने जवाब दिया है। लंदन में रहने वाले सेना के इस पूर्व अधिकारी के दावों पर पाकिस्तान में भूचाल आया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। अपने एक ट्वीट में आदिल राजा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्‍तानी सेना के आला अधिकारी अभिनेत्रियों का इस्‍तेमाल देश के आला नेताओं को 'हनी ट्रैप' करने के लिए करते थे।

सेफ हाउस में बुलाकर जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाने का दावा

राजा का दावा है पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज इन अभिनेत्रियों को खुफिया एजेंसी के सेफ हाउस में बुलाकर उनके साथ जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाते थे। दरअसल, राजा ने अपने वीडियो में अभिनेत्रियों के पूरा नाम का तो खुलासा नहीं किया लेकिन उनके नामों के पहले लेटर का जिक्र किया।

End Of Feed