US कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित कर PM मोदी ने कायम किया रिकॉर्ड, कहा- सम्मानित महसूस कर रहा हूं
पीएम मोदी ऐसे पहले भारतीय नेता है जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला है। उन्होंने पहली बार वर्ष 2016 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।
(File photo)
ये भी पढ़ें- क्या होती है स्टेटे विजिट जिसके लिए पीएम मोदी को आया बाइडन का बुलावा
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसमें शामिल होने वाले सभी सदस्यों का आभार। आपकी उपस्थिति से बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझी प्रतिबद्धता और भारत-अमेरिका संबंधों की ताकत प्रदर्शित होती है।’ अंग्रेजी में करीब एक घंटे के संबोधन में मोदी ने कहा कि हर भारतीय प्रधानमंत्री और हर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अतीत में हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाया है।
मोदी ने कहा, ‘लेकिन हमारी पीढ़ी को इसे महान ऊंचाइयों तक ले जाने का सम्मान मिला। मैं राष्ट्रपति बाइडन से सहमत हूं कि यह इस शताब्दी का एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट में अमेरिकी संसद के स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्कोनेल, सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर सहित कई अन्य जानी मानी हस्तियों का उनकी टिप्पणियों के लिए आभार प्रकट किया।
प्रतिनिधि सभा के स्पीकर की टिप्पणी पर मोदी ने कहा, ‘आपका गर्मजोशी भरा स्वागत काफी प्रशंसनीय है स्पीकर मैक्कार्थी । हमारे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच और मजबूत संबंध बनाने के लिए उत्सुक हूं।’ मैक्कार्थी को संयुक्त सत्र की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर युक्त संबोधन की प्रति हासिल करते देखा गया। अमेरिकी सीनेट में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्कोनेल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, वास्तव में एक महत्वपूर्ण समय में हमारी बैठक हुई है। हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान हमारे साझे मूल्यों के मार्गदर्शन में किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने दिया सांसदों को धन्यवाद
उन्होंने कहा, हम अपने देशों और पृथ्वी की समृद्धि के लिए इन आदर्शो पर काम करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सीनेट की इंटेलीजेंस कमेटी के अध्यक्ष के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, आपकी मौजूदगी और हमारे गठजोड़ के लिए आपकी प्रतिबद्धता पर धन्यवाद सीनेटर मार्क वार्नर। आज दुनिया जिस प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रही है, उसके समाधान के लिए हमारे दो महान देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है। हम साथ मिलकर उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। न्यूयार्क के सीनेटर चक शूमर को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, आपके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार शूमर। अमेरिकी कांग्रेस में मित्रों को संबोधित करना हमेशा सम्मान की बात होती है। हमारे संबंधों को मजबूत बनाने और साझा लक्ष्यों की दिशा में काम करना जारी रखने को आशान्वित हूं। दोनों देश जब साथ खड़े हों, तब भविष्य उज्ज्वल होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनकी टिप्पणियों के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, धन्यवाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस । इस शताब्दी में हमारे गठजोड़ की वास्तव में असीम क्षमता है। भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में हमारा सहयोग बढ़ने को लेकर मैं समान रूप से उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री ने सांसद निकेमा विलियम्स, ब्रैड शेरमन, ग्रेग स्टैनटॉन, कोलिन एलार्ड, जॉन दुआते, एम मिलर मिक, मार्क वेसी, डॉन बैकॉन, निकोल मैलियोटकिस, माइक लॉलर, फ्रैंच हिल और सेथ मेगजिनर को भी धन्यवाद दिया। (Bhasha Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited