कोर्ट रूम में अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने खोल दी ट्रंप की पोल, बताया- 2006 में पूर्व राष्ट्रपति ने बनाए यौन संबंध
Stormy Daniels : आरोप है कि इस वकील के जरिए 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान चुप रहने के लिए डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किया गया। इस चुनाव में ट्रंप का सामना डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से था। ट्रंप को डर था कि डेनियल्स के मुंह खोलने पर चुनाव में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कोर्ट में स्टॉर्मी डेनियल्स ने दी गवाही।
Stormy Daniels : हश मनी केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मैनहटन कोर्ट में मंगलवार को पेश डेनियल्स ने अपनी गवाही में 2006 के अपने और ट्रंप के बीच बने शारीरिक संबंध का ब्योरा दिया। अडल्ट स्टार की इस गवाही ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक ट्रायल की गति तेज कर दी है। ट्रंप (77) पर आरोप है कि उन्होंने अपने वकील माइकेल कोहेन को भुगतान करने के लिए गलत दस्तावेज पेश किए।
आरोप है कि इस वकील के जरिए 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान चुप रहने के लिए डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किया गया। इस चुनाव में ट्रंप का सामना डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से था। ट्रंप को डर था कि डेनियल्स के मुंह खोलने पर चुनाव में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।
2006 में ट्रंप से पहली बार मिलींअपनी गवाही में डेनियल्स ने कोर्ट को बताया कि ट्रंप से उसकी पहली मुलाकात और बातचीत 2006 में एक गोल्ट आउटलेट में हुई थी। यहां उसका स्टूडियो स्पांसर था। यहां ट्रंप ने उसे अपने होटल के सूईट में डिनर के लिए आमंत्रित किया। इस पहली मुलाकात में ट्रंप ने उसे 'काफी स्मार्ट' बताया। अडल्ट स्टार ने कहा कि उसने ट्रंप का निमंत्रण स्वीकार कर लिया क्योंकि वह अपने साथियों के साथ डिनर नहीं करना चाहती थी। ट्रंप ने अपने बॉडीगार्ड से कहा कि वह मेरा मोबाइ नंबर ले ले।
पाजामे में थे ट्रंप-डेनियल्स
डेनियल्स ने बताया कि जब वह सूईट में पहुंची तो उसने देखा कि ट्रंप पाजामे में हैं। डेनियल्स ने बताया कि इस मुलाकात में उन्होंने पहनावे को लेकर उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान पत्नी मेलानिया से शादीशुदा होने के दौरान उनके बीच अंतरंग संबंध बने। गवाही के दौरान ट्रंप काफी परेशान नजर आए।
यह भी पढ़ें- द्वितीय विश्व युद्ध के दिग्गज हारोल्ड टेरेंस 100 वर्ष की उम्र में अपनी मंगेतर से करेंगे शादी
'ट्रंप बेडरूम में आ गए थे'
डेनियल्स ने कोर्ट को बताया, 'जब मैंने बाहर आने के लिए बाथरूम का दरवाजा खोला, तो मिस्टर ट्रंप बेडरूम में आ गए थे।' इस दौरान ट्रंप ने डेनियल्स की गवाही को बड़े ही ध्यान से सुना. जज जुआन मर्चेन ने बचाव पक्ष की बार-बार आपत्तियों के बाद डेनियल्स को 'सिर्फ सवालों के जवाब देने' का आदेश दिया, जिनमें से कई को उन्होंने सही ठहराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited