अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर काउंटर अटैक, कई स्थानों को बनाया निशाना; 19 सैनिकों की मौत

Afghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ वक्त से गर्मागर्मी हो रही है और दिन-प्रतिदिन स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ी जा रही है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किये।

अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर काउंटर स्ट्राइक

Afghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ वक्त से गर्मागर्मी हो रही है और दिन-प्रतिदिन स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ी जा रही है। पाकिस्तान की ओर से हो रही एयर स्ट्राइक का बदला लेते हुए अफगानिस्तान ने पड़ोसी देश के कई स्थानों को निशाना बनाया है।

अफगानिस्तान का पलटवार

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पिछले हफ्ते देश पर हुए घातक हवाई हमलों के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई स्थानों पर हमले किये।

पाकिस्तान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।

End Of Feed