Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत

Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में तालिबान सरकार के मंत्री समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान में बम धमाका में शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत

Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। बुधवार को काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह बम धमाका बुधवार को काबुल में स्थित शरणार्थी मंत्रालय के कैंपस में हुआ जिसकी चपेट में शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स सहित कुल 12 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, उस वक्त मंत्री हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक गुट का स्वागत कर रहे थे, इसलिए इस हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

खलील की हत्या प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने की है- तालिबानी प्रवक्ता

तालिबानी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि खलील की हत्या प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी समूह ने की है, हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक नहीं ली गई है। खलील रहमान हक्कानी के भतीजे अनस हक्कानी ने कहा कि हमने एक बहुत बहादुर मुजाहिद खो दिया है। हम उसे और उसके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। एक सरकारी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दुर्भाग्य से शरणार्थी मंत्रालय में विस्फोट हुआ और मंत्री खलील रहमान हक्कानी अपने कुछ सहयोगियों के साथ शहीद हो गए।

बता दें, खलील रहमान हक्कानी जलालुद्दीन हक्कानी का भाई था जिसने हक्कानी नेटवर्क की स्थापना की थी। जो तालिबान के दो दशक के विद्रोह के दौरान कुछ सबसे हिंसक हमलों के लिए जिम्मेदार था। 2021 में अफगानिस्तान से विदेशी सेना के हटने के बाद वह तालिबान की अंतरिम सरकार में मंत्री बने। वह हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेता थे। वह वर्तमान आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे। उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने एक पोस्ट में हमले में हुई मौतों और जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

End Of Feed