Earthquake in Afghanistan: भीषण भूकंप से अफगानिस्तान तबाह, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan: 20 साल में आए सबसे घातक भूकंपों ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया। पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है।

Afghanistan devastated by earthquake, earthquake in Afghanistan

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप हजारों लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan: पश्चिमी अफगानिस्तान में सिलसिलेवार आए भूकंपों से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है क्योंकि बचावकर्मी मलवे में तब्दील हुए घरों के खंडहरों के बीच जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे थे। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2060 हो गई है। यह दो दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आए तेज झटकों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। लेकिन सूचना और संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा कि करीब छह गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि 465 मकान जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका की खबरों के बीच तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहने के कारण साझेदारों तथा स्थानीय प्राधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया है। आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जन ने बताया कि भूकंप और उसके बाद आए झटकों का सबसे ज्यादा असर हेरात प्रांत के जेंदा जन जिले के चार गांवों पर पड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार देर रात 320 मृतकों का प्रारंभिक आंकड़ा दिया था लेकिन बाद में कहा कि इस आंकड़े की अभी भी पुष्टि की जा रही है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के उसी अपडेट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने 100 लोगों के मारे जाने और 500 घायल होने का अनुमान लगाया है।

लोग टूटे हुए चिनाई के ढेरों को फावड़ा से हटा रहे थे जबकि महिलाएं और बच्चे खुले में इंतजार कर रहे थे। जले हुए घरों में निजी सामान तेज हवा में लहरा रहा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि हेरात प्रांत के कम से कम 12 गांवों में 600 से अधिक घर नष्ट हो गए या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही लगभग 4,200 लोग प्रभावित हुए।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर पश्चिम में था। इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही और झटके भी आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited