होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Earthquake in Afghanistan: भीषण भूकंप से अफगानिस्तान तबाह, अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan: 20 साल में आए सबसे घातक भूकंपों ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया। पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है।

Afghanistan devastated by earthquake, earthquake in AfghanistanAfghanistan devastated by earthquake, earthquake in AfghanistanAfghanistan devastated by earthquake, earthquake in Afghanistan

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप हजारों लोगों की मौत

Earthquake in Afghanistan: पश्चिमी अफगानिस्तान में सिलसिलेवार आए भूकंपों से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है क्योंकि बचावकर्मी मलवे में तब्दील हुए घरों के खंडहरों के बीच जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे थे। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2060 हो गई है। यह दो दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आए तेज झटकों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। लेकिन सूचना और संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा कि करीब छह गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि 465 मकान जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका की खबरों के बीच तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहने के कारण साझेदारों तथा स्थानीय प्राधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया है। आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जन ने बताया कि भूकंप और उसके बाद आए झटकों का सबसे ज्यादा असर हेरात प्रांत के जेंदा जन जिले के चार गांवों पर पड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार देर रात 320 मृतकों का प्रारंभिक आंकड़ा दिया था लेकिन बाद में कहा कि इस आंकड़े की अभी भी पुष्टि की जा रही है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के उसी अपडेट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने 100 लोगों के मारे जाने और 500 घायल होने का अनुमान लगाया है।

End Of Feed