Afghanistan में महिला अधिकारों पर फिर लगाम! तालिबान ने अब ब्यूटी पार्लर किए बैन, औरतें बोलीं- क्या भूखे मर जाएं?

Afghanistan Latest News: हालांकि, मेकअप आर्टिस्ट रेहान मुबरेज ने इस बारे में वहां के "टोलो न्यूज" को बताया- मर्द बेरोजगार हैं। जब पुरुष अपने परिवार का ख्याल नहीं रख पाते हैं, तब महिलाएं काम के लिए मजबूर होती हैं और वे रोजी-रोटी के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं। अगर वे भी बैन कर दिए गए तब हम क्या करेंगे?

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः एपी)

Afghanistan Latest News: अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों पर एक बार फिर से लगाम लगा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि तालिबान ने वहां के ब्यूटी पार्लर्स पर बैन लगा दिया गया है। मंगलवार (चार जुलाई, 2023) को इस बात की पुष्टि सरकारी आदेश के जरिए हुई। तालिबान की ओर से चलाई जाने वाले वर्च्यू एंड वाइस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता मोहम्मद सिदिक आकिफ मजहर की ओर से इस बाबत पुष्टि की गई। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सर्कुलर को लेकर पुष्टि की, मगर बैन के बारे में अधिक डिटेल्स नहीं दिए।
संबंधित खबरें
24 जून, 2023 को मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा था कि यह सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखून ज्यादा का मौखिक आदेश है। ब्यूटी पार्लर्स पर जो बैन लगाया गया है, वह राजधानी काबुल के साथ सभी प्रांतों में मान्य होगा। उन्होंने वहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाले लोगों को एक महीने की मोहलत दी है कि वे इस समय-सीमा के भीतर अपना काम-काज समेट लें। एक महीने के बाद उन्हें अपने काम-धंधे बंद करने होंगे और उस बारे में रिपोर्ट भी सौंपनी होगी।
संबंधित खबरें
रोचक बात है कि इस लेटर में बैन के पीछे का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया और यह कदम ऐसे वक्त पर आया जब कुछ रोज पहले अखून ज्यादा ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने मुल्क में महिलाओं की जिंदगी में बेहतरी लाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed