जानलेवा हमले के एक दिन बाद RNC में शामिल होने को मिलवाउकी पहुंचे ट्रंप, आधिकारिक रूप से चुने जाएंगे राष्ट्रपति पर के उम्मीदवार
Donald Trump : ट्रंप ने बताया था कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। उनके सहयोगियों ने बताया कि वह ठीक हैं और ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए हैं।
आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाएंगे ट्रंप।
Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक प्रचार अभियान में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद रिपबल्किन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में शामिल होने के लिए रविवार को मिलवाउकी पहुंचे। मिलवाउकी में सोमवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय आरएनसी के दौरान हजारों रिपब्लिकन ट्रंप को आधिकारिक तौर पर पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए एकजुट होंगे। ट्रंप (78) शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के मद्देनजर आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
आरएनसी को संबोधित करेंगे ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति ने इस हमले के बाद रविवार को देशवासियों से एकता की अपील की। ट्रंप ने रविवार तड़के एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह हत्या के प्रयास के मद्देनजर अपनी यात्रा दो दिन के लिए टालने पर विचार कर रहे थे, लेकिन 'अब उन्होंने फैसला किया है कि वह एक बंदूकधारी या संभावित हत्यारे को कार्यक्रम टालने या कुछ और करने की अनुमति नहीं दे सकते।' पूर्व राष्ट्रपति के बृहस्पतिवार रात को आरएनसी को संबोधित करने की संभावना है।
दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी
ट्रंप ने बताया था कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। उनके सहयोगियों ने बताया कि वह ठीक हैं और ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के लिए रविवार शाम को मिलवाउकी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर समेत दुनिया के विभिन्न नेताओं ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की भयावह कोशिश की रविवार को निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited