Israel Hamas War: गाजा अस्पताल पर रॉकेट हमले के बाद आरोप-प्रत्योप जारी, अब तक क्या-क्या हुआ, 10 प्वाइंट्स
Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट मामले पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि उनसके ऑपरेशनल सिस्टम से पता चला है कि आतंकवादियों ने गाजा में एक साथ बहुत सारे रॉकेट फायर किए। ये रॉकेट अल-अहली अस्पताल के करीब से होकर गुजरे। अस्पताल पर कथित इजरायली हमले के विरोध में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं मिलने का फैसला किया है।
इजरायल-हमास युद्ध।
Israel Hamas War: गाजा के एक अस्पताल पर मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई। गाजा में स्थानीय अधिकारियों ने इस विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि इजरायल का कहना है कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा जिसमें इतने लोगों की जान गई। हमास और इजरायल दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल पहुंच रहे हैं। अस्पताल पर कथित इजरायली हमले के विरोध में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं मिलने का फैसला किया है।
- फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में अब्बास ने यह फैसला किया है।
- गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट मामले पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि उनसके ऑपरेशनल सिस्टम से पता चला है कि आतंकवादियों ने गाजा में एक साथ बहुत सारे रॉकेट फायर किए। ये रॉकेट अल-अहली अस्पताल के करीब से होकर गुजरे।
- गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल पर इजरायल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई। हमले के वक्त अल-अहली अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजी गयी तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए।
- लेबनान और इजराइल की सीमा पर मंगलवार को तनाव बढ़ गया तथा हिज्बुल्ला के चार सदस्य मारे गये। गाजा में इजरायली सेना और हमास आतंकवादी संगठन के बीच लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजरायल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हो गई थीं।
- लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव में वृद्धि इस आशंका के बीच हुई है कि लेबनान तक युद्ध फैल सकता है। लेबनान के हिज्बुल्ला ने फलस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के प्रति समर्थन जताया है ।
- इजरायल ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्ला नया मोर्चा खोलता है तो सभी लेबनानवासी दुष्परिणाम झेलेंगे। इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच 2006 में महीना भर लड़ाई चली थी।
- इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित जमीनी हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। इजराइल ने कहा कि हमला हमास चरमपंथियों को लक्षित था, जिसका इस क्षेत्र पर शासन है।
- मध्यस्थों को क्षेत्र में परेशान लाखों नागरिकों को राहत सहायता मुहैया करने के लिए गतिरोध तोड़ने में संघर्ष करना पड़ रहा है। हमास चरमपंथियों के हमले के बाद से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और यह इजराइली बमबारी का सामना कर रहा है।
- लेबनान से लगी इजराइल की सीमा पर हिंसा बढ़ने से क्षेत्रीय टकराव का दायरा बढ़ने की चिंताएं पैदा हो गई हैं और राजनयिक इसे रोकने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
- रेडक्रॉस की लेबनानी शाखा ने एक बयान में कहा कि वह इजराइली हमले में मारे गये लोगों के शव लाने के लिए सीमावर्ती शहर अल्मा अल शाब जा रहा है। एक प्रवक्ता ने और ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited