Russia Ukraine war: यूक्रेन पर टूटेगा पुतिन का कहर? क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के बाद बड़ा हमला कर सकता है रूस

Russia Ukraine war : क्रेमलिन पर हमलों पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साल 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे मेदवेदेव ने यूक्रेन की तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए कहा कि 'आज के आतंकवादी कृत्य के बाद जेलेंस्की को शारीरिक रूप से हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। हमें जेलेंस्की से बिना शर्त सरेंडर कराने की जरूरत नहीं है।'

ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकता है रूस।

Russia Ukraine war : क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर रूस नए सिरे से हमले कर रहा है। रिपोर्टों की मानें तो यूक्रेन के शहरों पर ड्रोन एवं मिसाइलों से बम गिराए जा रहे हैं। बुधवार तड़के क्रेमलिन पर दो ड्रोन हमले हुए जिसके बाद रूस के तेवर बेहद सख्त हो गए हैं। रूस का आरोप है कि ये हमले यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने के लिए हुए। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि उनके देश के पास क्रेमलिन पर हमला करने की क्षमता नहीं है। बहरहाल, क्रेमलिन पर हमले के बाद रूस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस की सेना यूक्रेन में डेढ़ किलोमीटर तक घुस गई है और वह शहरों को निशाना बना रही है।

यूक्रेन के शहरों में सुनी गईं विस्फोट की आवाज

रशिया टीवी की एक रिपोर्ट में यक्रेन मीडिया के हवाले से कहा गया है कि राजधानी कीव एवं अन्य शहरों में विस्फोट की घटनाएं हुई हैं। रूस की तरफ से होने वाले ड्रोन एवं मिसाइल हमलों को नाकाम करने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है। यूक्रेन के लोगों ने गुरुवार सुबह कई शहरों में विस्फोट होने की आवाजें सुनीं। यूक्रेन के शहरों पर कथित हमले के बारे में रूस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मास्को ने इन हमलों को आतंकी कृत्य और राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करने की कोशिश करार दिया है। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'इस हमले के बाद रूस अपनी पसंद की जगह एवं समय पर पलटवार का अधिकार रखता है।'

End Of Feed