भारत के 'अल्टीमेटम' के बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों को इंडिया से किया ट्रांसफर, भेजा सिंगापुर- रिपोर्ट

खबर है कि कनाडा भारत में तैनात अपने राजनयिकों को सिंगापुर और कुआलालम्पुर भेज रहा है। रिपोर्टों को अनुसार भारत के अल्टीमेटम के बाद कनाडाई सरकार ने भारत में अपने अधिकांश राजनयिकों को निकाल लिया है।

Justin TrudeauJustin TrudeauJustin Trudeau

भारत की सख्ती के बाद कनाडा ने राजनयिकों को इंडिया से किया ट्रांसफर

भारत के अल्टीमेटम के बाद कनाडा ने हिंदुस्तान से अपने राजनयिकों को दिल्ली से ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार भारत ने कनाडा को 40 राजनयिकों को देश से हटाने के लिए कहा था, इसके लिए 10 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी थी। भारत की इस कार्रवाई के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो रास्ते पर आते दिखे थे, हालांकि इसके बाद भी भारत अपने इस फैसले पर अड़ा रहा था।

रिपोर्टों में दावा

अब खबर है कि कनाडा भारत में तैनात अपने राजनयिकों को सिंगापुर और कुआलालम्पुर भेज रहा है। रिपोर्टों को अनुसार भारत के अल्टीमेटम के बाद कनाडाई सरकार ने भारत में अपने अधिकांश राजनयिकों को निकाल लिया है। कनाडा के सीटीवी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक विवाद के बीच नई दिल्ली के बाहर तैनात राजनयिकों को या तो कुआलालंपुर या सिंगापुर में ट्रांसफर कर दिया गया है।

End Of Feed