अस्थायी संघर्ष विराम, बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते का अब क्या होगा, हनियेह की हत्या के बाद बेपटरी हो सकती है बातचीत

Ismail Haniyeh Assassination : आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले यानी 19 मई को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई। इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री भी मारे गए। इस दुर्घटना में भी इजरायल का हाथ होने की आशंका जताई गई।

तेहरान में मंगलवार को हुई हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या।

मुख्य बातें
  • ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे हनियेह
  • बताया जा रहा है कि जहां वह रुके थे, वहां पर रॉकेट से हमला हुआ
  • इस हमले में उनका बॉडीगार्ड भी मारा गया, ईरान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Ismail Haniyeh Assassination : हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद पूरे मध्य पूर्व के देशों में सनसनी फैल गई है। अमेरिका, तुर्की, सऊदी अरब, ईरान इन सभी देशों में हलचल देखी जा रही है। मगर एक देश चुप है। वह इजरायल है। इस हत्या पर उसकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, अंगुली उसी की तरफ उठ रही है। चीन, जॉर्डन, ईरान, लेबनान सभी ने इस हत्या की निंदा की है। हमास ने इस हत्या के लिए सीधे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। उसके एक अधिकारी ने कहा कि 'हनियेह की खून बेकार नहीं जाएगा।'

इलाके में तनाव और तीव्र होगा-जॉर्डन

जॉर्डन ने भी हमास नेता के मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस हमले के पीछे इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि इससे इलाके में तनाव और तीव्र होगा और अराजकता फैलेगी। लेबनान के पीएम नाजिब मिकाती ने अपनी कैबिनेट की बैठक में तनाव के बड़े पैमाने पर फैलने की चेतावनी दी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने सीधे-सीधे इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि इस हत्या के लिए इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने कहा कि हमारे भाई (इस्माइल हानिया) की मौत के बाद भी इजरायल अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेगा। हमास एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। एक संस्था है।

हनियेह थे कौन?

इन देशों की ये कड़ी प्रतिक्रियाएं हनियेह के कद और हैसियत को बताती हैं। फिर भी हम आपको बताते हैं कि हनियेह थे कौन? हनियेह को व्यापक रूप से हमास का नेता माना जाता था। वह 1980 से ही हमास के आंदोलनों से जुड़े थे। 2006 में इन्हें फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बनाया गया लेकिन हनियेह की नियुक्ति के एक साल पूरे होने इन्हें पीएम पद से हटा दिया गया। साल 2017 में उन्हें हमास के राजनीतिक इकाई का प्रमुख बनाया गया। इसके एक साल बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इन्हें आतंकवादी घोषित किया।
End Of Feed