'आपने घबराना नहीं है', चुनाव चिह्न 'बल्ला' छिन जाने पर PTI कार्यकर्ताओं को इमरान खान का संदेश
Pakistan Election : कहा जा रहा है कि 2018 के चुनाव में जो हाल नवाज शरीफ का था आज वही हाल इमरान खान और उनकी पार्टी का है। तब सिस्टम इमरान के साथ था आज उनके खिलाफ है। इमरान के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। पीटीआई का चुनाव चिह्न बल्ला भी एससी ने अमान्य घोषित कर दिया है।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हैं चुनाव।
Pakistan Election : पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ के मुखिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव में झटके पर झटके मिल रहे हैं। खान का नामांकन तो रद्द हो ही चुका है अब उनका पार्टी सिंबल 'बल्ला' भी सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य घोषित कर दिया। अडियाला जेल में बंद इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में कहा है कि उन्हें घबराना नहीं है, डटे रहना है क्योंकि 8 फरवरी के चुनाव में पीटीआई की जीत होगी।
इमरान का दावा-जीत हमारी होगी
चुनाव चिह्न रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीटीआई के नेता बैरिस्टर गौहर खान ने अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे लोगों का मौलिक अधिकार प्रभावित हुआ है। इमरान खान का संदेश सुनाते हुए बैरिस्टर ने कहा कि 'खान साहब ने कहा है कि आठ फरवरी की जीत हमारी होगी, आपको डटे रहना है, आपने घबराना नहीं है।'
शरीफ पर लगे सभी आरोप हटा लिए गए
इस बार पाकिस्तान का चुनाव दिलचस्प है और इससे भी दिलचस्प है यहां के नेता। एक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान जेल में हैं तो दूसरे नवाज शरीफ जो पहले जेल में और फिर निष्कासन में थे, वापस लौट आए हैं। सिस्टम की ऐसी कृपा बरसी कि शरीफ एक झटके में बिल्कुल शरीफ बन गए उनके ऊपर लगे सभी आरोप हटा लिए गए। अब चुनाव में उनका मुकाबला इमरान खान की पार्टी पीटीआई से है।
पीटीआई को केतली, जूता, बोतल और चमगादड़ चुनाव चिह्न
कहा जा रहा है कि 2018 के चुनाव में जो हाल नवाज शरीफ का था आज वही हाल इमरान खान और उनकी पार्टी का है। तब सिस्टम इमरान के साथ था आज उनके खिलाफ है। इमरान के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। पीटीआई का चुनाव चिह्न बल्ला भी एससी ने अमान्य घोषित कर दिया है। पीटीआई के उम्मीदवारों को केतली, जूता, बोतल और चमगादड़ चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। पीटीआई का आरोप है कि ऐसा मतदाताओं को उलझाने एवं भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है। उन्हें चुनाव से दूर रखने की साजिश की जा रही है। यहां तक कि उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोक जा रहा है और उन्हें डराया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited