'आपने घबराना नहीं है', चुनाव चिह्न 'बल्ला' छिन जाने पर PTI कार्यकर्ताओं को इमरान खान का संदेश

Pakistan Election : कहा जा रहा है कि 2018 के चुनाव में जो हाल नवाज शरीफ का था आज वही हाल इमरान खान और उनकी पार्टी का है। तब सिस्टम इमरान के साथ था आज उनके खिलाफ है। इमरान के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। पीटीआई का चुनाव चिह्न बल्ला भी एससी ने अमान्य घोषित कर दिया है।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हैं चुनाव।

Pakistan Election : पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ के मुखिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव में झटके पर झटके मिल रहे हैं। खान का नामांकन तो रद्द हो ही चुका है अब उनका पार्टी सिंबल 'बल्ला' भी सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य घोषित कर दिया। अडियाला जेल में बंद इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में कहा है कि उन्हें घबराना नहीं है, डटे रहना है क्योंकि 8 फरवरी के चुनाव में पीटीआई की जीत होगी।
संबंधित खबरें

इमरान का दावा-जीत हमारी होगी

संबंधित खबरें
चुनाव चिह्न रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीटीआई के नेता बैरिस्टर गौहर खान ने अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि इससे लोगों का मौलिक अधिकार प्रभावित हुआ है। इमरान खान का संदेश सुनाते हुए बैरिस्टर ने कहा कि 'खान साहब ने कहा है कि आठ फरवरी की जीत हमारी होगी, आपको डटे रहना है, आपने घबराना नहीं है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed