'इतने भयावह हालात में इजरायल आकर दुखी हूं, चाहता हूं आप जंग जीतें', नेतन्याहू से मुलाकात के बाद सुनक बोले

Rishi Sunak Meets Benjamin Netanyahu : ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि इजरायल ने अपनी सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया है, ब्रिटेन उसका समर्थन करता है। हम चाहते हैं कि हमास के खिलाफ आप जंग जीतें। मीडिया को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि यह केवल हमारा नहीं बल्कि पूरी सभ्य दुनिया का युद्ध है। मीडिया में जारी बयान से पहले दोनों नेताओं ने बंद कमरे में मुलाकात की।

नेतन्याहू से मुलाकात करते ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक।

Rishi Sunak Meets Benjamin Netanyahu : हमास इजरायल जंग के बीच तेल अवीव पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सुनक ने इजरायल को अपना पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल ने अपनी सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया है, ब्रिटेन उसका समर्थन करता है। हम चाहते हैं कि हमास के खिलाफ आप जंग जीतें। मीडिया को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि यह केवल हमारा नहीं बल्कि पूरी सभ्य दुनिया का युद्ध है। मीडिया में जारी बयान से पहले दोनों नेताओं ने बंद कमरे में मुलाकात की।

ब्रिटेन के पीएम ने कहा, 'ऐसी भयानक स्थिति में यहां आकर में दुखी हूं। पिछले दो सप्ताह में इस देश ने जो कुछ सहा है और जिन हालातों से गुजरा है, मैं चाहता हूं कि किसी भी देश, किसी भी व्यक्ति को इस तरह के हालात का सामना न करना पड़े। मैं ब्रिटेन के नागरिकों की शोक संवेदना यहां प्रकट करता हूं। साथ ही इजरायल ने अपनी सुरक्षा के अधिकार के तहत हमास को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक जो कदम उठाए हैं, उनका मैं समर्थन करता हूं।'

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed