सिर्फ हिंदू-सिख ही नहीं, मुसलमान भी पाकिस्तान में नहीं हैं सुरक्षित, इबातगाह पर हमला, मीनारें ध्वस्त

Pakistan Ahmadiyya Muslim: पाक अधिकृत कश्मीर में शनिवार को कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी के 30 से अधिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने में अहमदिया समुदाय के इबादतगाह पर हमला कर दिया। उनकी मीनारों को ध्वस्त कर दिया।

पीओके में अहमदिया समुदाय के धार्मिक स्थल पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Pakistan Ahmadiyya Muslim: पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं और सिखो पर हमलें की खबर आती रहती है। मंदिरों और गुरुद्वारों पर हमला किया जाता रहा है, लेकिन अब वहां मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। वहां एक मुस्लिम समुदाय, दूसरे मुस्लिम समुदाय के खून का प्यासा हो गया है। अहमदिया समुदाय के मुस्लिमों पर पाकिस्तान में लगातार हमला किया जा रहा है, उनके धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं।

अहमदिया समुदाय पर हमला

मिली जानकारी के पाक अधिकृत कश्मीर में शनिवार को कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी के 30 से अधिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने में अहमदिया समुदाय के इबादतगाह पर हमला कर दिया। उनकी मीनारों को ध्वस्त कर दिया।

End Of Feed