26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लगा सबसे बड़ा झटका, करीबी आतंकी की गोली मारकर हत्या

फारूक की हत्या के दावे वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस हमले में एक नाबालिग लड़का भी घायल हो गया।

लश्कर आतंकी मुफ्ती कैसर फारुक (Twitter)

Hafiz Saeed Aid Shot Dead: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सबसे वांछित आतंकी में से एक मुफ्ती कैसर फारूक की कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 30 वर्षीय कैसर फारूक की शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास हमलावरों ने गोली मार दी गई थी। पीठ में गोली लगने से घायल फारूक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फारूक की हत्या के दावे वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस हमले में एक नाबालिग लड़का भी घायल हो गया।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed