दिल्ली से सीधे तेल अवीव के लिए मिलेंगी फ्लाइट, इस कंपनी ने किया फैसला; इजरायल युद्ध विराम के बाद राहत की सांस

एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा। इजराइल में रह रहे कई भारतीयों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारतीय एयरलाइन की वेबसाइट ने उक्त मार्ग पर बुकिंग शुरू कर दी है।

(फाइल फोटो)

यरूशलम: इजराइल के उत्तर और दक्षिण की ओर युद्ध विराम लागू रहने के मद्देनजर, एअर इंडिया सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हवाई संपर्क का विस्तार करते हुए उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है।इजराइल में एअर इंडिया के एक प्रतिनिधि ने बताया कि अब यह आधिकारिक हो गया है। हम 2 मार्च 2025 से उड़ानें फिर से शुरू कर रहे हैं। इजराइल में रह रहे कई भारतीयों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारतीय एयरलाइन की वेबसाइट ने उक्त मार्ग पर बुकिंग शुरू कर दी है।

इसलिए रद्द हुई थीं उड़ानें

इजराइल की यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि अधिकांश प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने देश के उत्तर में हिजबुल्ला के खिलाफ और दक्षिण में गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के मद्देनजर यहूदी राष्ट्र (इजराइल) के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। फलस्तीनी इस्लामी समूह द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था।

एयर फ्रांस ने घोषणा की है कि वह इस सप्ताह शनिवार से पेरिस-तेल अवीव मार्ग पर दैनिक उड़ानें पुनः शुरू करेगी। एयर फ्रांस-केएलएम समूह की कम लागत वाली सहायक कंपनी ट्रांसविया फ्रांस भी 28 जनवरी को उड़ान बहाल करेगी। लुफ्थांसा एयरलाइंस समूह - जिसमें लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस और यूरोविंग्स शामिल हैं - ने सामूहिक रूप से बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वे एक फरवरी से क्रमिक रूप से तेल अवीव से उड़ानें फिर से शुरू करेंगे।

End Of Feed