रूस में आपात स्थिति में उतरा Air India का विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

इंजन में खराबी आने के बाद विमान को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Air India Flight: आपात स्थिति में रूस के मगदान शहर में उतारा गया एयर इंडिया का विमान अपने गंतव्य सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया है। एयर इंडिया ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को पहुंचे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने सहित अन्य मदद मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं, एयर इंडिया ने कहा है कि वह रूस के सुदूर पूर्व इलाके में उतारी गई अपनी दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा लौटाएगी।

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहा एयर इंडिया के विमान ने गुरुवार को सभी 232 यात्रियों के साथ अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी थी। इसे आपात स्थिति में रूस के सुदूर मगदान शहर में उतारा गया था। अधिकारी ने बताया कि इंजन में खराबी आने के बाद विमान को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।

End Of Feed