दुनियाभर में वायु प्रदूषण से पसरा मातम! 2021 में 81 लाख लोगों ने गंवाई जान; जानें भारत का हाल

Air Pollution: वायु प्रदूषण के कारण वर्ष 2021 में दुनिया भर में 81 लाख लोगों की मौत हुई। यूनिसेफ के साथ साझेदारी में अमेरिका के स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान ‘हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट’ (एचईआई) ने रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण एशिया में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है। इसके बाद उच्च रक्तचाप, आहार और तम्बाकू सेवन का स्थान आता है।

वायु प्रदूषण (सांकेतिक तस्वीर)

Air Pollution: समूचा विश्व वायु प्रदूषण से आहत है। 2021 में तो दुनियाभर में 81 लाख लोगों की मौत हुई, जबकि भारत में 21 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया।

कितने बच्चों ने गंवाई जान?

रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के चलते भारत और चीन में मौत के क्रमश: 21 लाख और 23 लाख मामले दर्ज किए गए। यूनिसेफ के साथ साझेदारी में अमेरिका के स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान 'हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट'(HEI) ने रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण के कारण 2021 में भारत में पांच वर्ष से कम आयु के 1,69,400 बच्चों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें: क्यों तेजी से गर्म हो रही पृथ्वी? वैज्ञानिक हैरान! आप भी जान लीजिए वजह
क्रमांकदेशकितने बच्चों ने गंवाई जान
1भारत1,69,400
2नाइजीरिया1,14,100
3पाकिस्तान68,100
4इथियोपिया31,100
5बांग्लादेश19,100
इसके साथ ही नाइजीरिया में 1,14,100 बच्चे, पाकिस्तान में 68,100, इथियोपिया में 31,100 और बांग्लादेश में 19,100 बच्चों की मौत वायु प्रदूषण के कारण हुई।
End Of Feed